कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जुटे कांग्रेसी
रुद्रपुर
आगामी 21 तारीख को रुद्रपुर में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी सौरभ चिलाना ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने की अपील की। रविवार को अनुपम सिनेप्लेक्स स्थित नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर आयोजित बैठक में सौरभ चिलाना ने कहा कि आगामी 21 तारीख को रुद्रपुर के सिटी क्लब में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने काग्रेसी कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में सम्मेलन में पहुंचने की अपील के साथ सम्मेलन को सफल बनाए जाने पर चर्चा की। सम्मेलन में शीर्ष नेतृत्व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनकी पार्टी संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे। आगामी वर्ष 2024 में लोकसभा, निकाय, ग्राम पंचायत आदि के चुनाव है। सम्मेलन में आगामी चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया जाएगा। बैठक में नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एक जुट होने का आहवान किया। इस मौके पर संजीव सिंह, राजेश प्रताप सिंह, गुड्डू तिवारी, विनोद कोरंगा, सुनील कुमार, राजीव जग्गी, अशोक मित्रा, ओमप्रकाश दुआ, नितिन शर्मा, अक्षय बाबा, दलीप सिंह, फजील खान, एनयू खान, छोटेलाल कोली, अफजाल शैरी, अफसार कुरैशी आदि थे।