इलाज के दौरान घायल युवक की मौत

मलिहाबाद
लखनऊ हरदोई हाइवे पर भतोइया गाँव के सामने 19 जुलाई को सड़क हादसे में घायल युवक ने शनिवार को इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसका इलाज लखनऊ में चल रहा था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने वाहन के नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 मृतक के चाचा चाँद ने पुलिस को बताया कि मेरा भतीजा शमसुल 21 वर्ष बीते 19 जुलाई को अपनी बाइक से भतोइया स्तिथ पंजाब नेशनल बैंक जा रहा था उसी दौरान हरदोई की तरफ से आरही काँले रंग की तेज रफ्तार कार UP 32 FX 7647 ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे शमसुल सड़क पर गिरकर घायल हो गया था राहगीरों व पुलिस की मदद से उसे सीएचसी मलिहाबाद में भर्ती कराया था जहाँ से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ इलाज के दौरान शनिवार को शमसुल ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया शमसुल BA का छात्र था। पुलिस ने मृतक का पीएम कराकर शव उसके  परिजनों को सौंप दिया है। शव गाँव जैसे ही पहुंचा तो माँ राबिया, भाई जफर, अतीक व पिता अफजाल का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *