ढकरानी गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने थामा आप का दामन
विकासनगर
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को ढकरानी, केदारावाला, जीवनगढ़ और हरबर्टपुर में बिजली गारंटी और जन संपर्क अभियान चलाया। अभियान के दौरान ढकरानी गांव में दर्जनों ग्रामीणों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। शुक्रवार सुबह वरिष्ठ नेता गुरमेल सिंह राठौर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव में डोर-टू-डोर बिजली गारंटी और जन संपर्क अभियान चलाया। कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 300 यूनिट मुफ्त बिजली गारंटी योजना की जानकारी भी दी। आप नेता गुरमेल सिंह राठौर ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। जिस प्रकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है, उसी प्रकार उत्तराखंड प्रदेश में भी आप की सरकार बनने के बाद विकास की नदियां बहाई जाएंगी। अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को मुफ्त बिजली योजना के गारंटी कार्ड भी बांटे। ढकरानी गांव में जन संपर्क के दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। जिनका वरिष्ठ नेता गुरमेल सिंह राठौर ने पार्टी में स्वागत किया। अभियान में आरती राणा, सुनील गौतम, आरूषि, असमत अली, इरफान, अफजल, रहमान, जावेद, निकिता, ज्ञान सिंह, मोहिनी, सरीन आदि मौजूद रहे।