मनोरंजन के साथ ज्ञान का भण्डार है लखनऊ चिड़ियाघर
लखनऊ
राजधानी में नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लोगो का केवल मनोरंजन ही नहीं कराता ज्ञान भी देता है। गुरुवार को बाघ दिवस पर यहां एक आॅनलाइन प्रतियोगिता का अयोज किया गया जिसका विषय बाघ का महत्व और आवश्यकता था। इस प्रतियोगिता में 25 लोग ही अपना निबन्ध भेजे हैं। इसके लिए विजयी की सूचना जल्द ही दी जायेगी। चिड़ियाघर के निदेशक का आर.के सिहं का कहना है कि बाबा सिद्धनाथ मंदिर हाल में भक्तों ने किया रूद्राभिषेक