अनुच्छेद 370 के खात्मे से जम्मू कश्मीर में आई खुशहाली :  अग्रवाल

ऋषिकेश।

विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने को केंद्र सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने की दूसरी सालगिरह पर उन्होंने जम्मू कश्मीर से संबंध रखने वाले लोगों को सम्मानित किया। गुरुवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करने की दूसरी सालगिरह पर आयोजित गोष्ठी में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और गृहमंत्री अमित शाह के कुशल प्रयासों से आज के ही दिन दो साल पहले जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के समाप्त होने से देशवासियों की वर्षों पुरानी आकांक्षा पूरी हुई थी। अनुच्छेद के हटने से जम्मू कश्मीर, लद्दाख में तरक्की और खुशहाली सुनिश्चित हुई है। लोकतंत्र को मजबूती मिली है। इस ऐतिहासिक कदम के साथ जम्मू कश्मीर से जुड़े कई प्रावधानों में बदलाव किया गया है। इस दौरान उन्होंने कभी जम्मू कश्मीर से संबंध रखने वाले जिला सेवा प्रमुख राजेंद्र रैना, ओम प्रकाश शर्मा, शकुंतला शर्मा, संदीप रैना, नरेंद्र सैनी को सम्मानित किया। मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाह अनिल मित्तल, विभाग प्रचारक शरद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा, पूर्व बीडीसी सदस्य सुमित थपलियाल, तेज बहादुर यादव, ग्राम प्रधान राजेश व्यास, सुंदरी कंडवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *