पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर निकालएंगे आक्रोश रैली
देहरादून। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की बैठक में पेंशन बढ़़ोत्तरी की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति तय की गई। संसद के मानसून सत्र के दौरान दून में आक्रोश रैली निकालने का निर्णय लिया गया। मंगलवार को रोडवेज के गांधी रोड स्थित मंडलीय कार्यालय में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समिति से जुड़े कर्मचारी लंबे समय से पेंशन बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे हैं। 20 जुलाई को दिल्ली जंतर-मंतर पर धरना भी दिया गया, लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हो पाई, जिस कारण कर्मचारियों को बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। निर्णय लिया गया कि मानसून सत्र के दौरान कर्मचारी आक्रोश रैली निकालकर धरना देंगे। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश डंगवाल, महासचिव बीएस रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गुसाईं, सुभाष शाह, प्रकाशचंद बिजल्वाण, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, रामपाल सिंह त्यागी आदि मौजूद रहे।