कीमती धातुओं में घटबढ़
मुंबई ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में रही तेजी के बावजूद आज घरेलू स्तर पर इनमें घटबढ़ दर्ज की गयी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.05 प्रतिशत बढ़कर 1812.26 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अमेरिका सोना वायदा 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1810.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चाँदी हाजिर 0.13प्रतिशत की तेजी के साथ 25.39 डॉलर प्रति औंस पर रही।
देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 28 रुपये की मामूली गिरावट लेकर 47864 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा जबकि सोना मिनी 28 रुपये की बढ़त के साथ 47900 रुपये प्रति किलोग्राम बोला गया।
चाँदी 34 रुपये की मामूली तेजी लेकर 67635 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी और चाँदी मिनी 38 रुपये चढ़कर 67838 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।