स्व० सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर विस अध्यक्ष ने की एम्स ऋषिकेश को दो एंबुलेंस भेंट

ऋषिकेश।

विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व विदेश मंत्री स्व. सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर एम्स ऋषिकेश को दो एंबुलेंस भेंट की। उन्होंने कहा कि इन आधुनिक एंबुलेंस से मरीजों को लाभ मिलेगा। शुक्रवार को एम्स परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पूर्व विदेश मंत्री स्व. सुषमा स्वराज की द्वितीय पुण्यतिथि पर विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 35 लाख रुपये की लागत की आधुनिक उपकरणों से लैस दो एंबुलेंस एम्स प्रशासन को भेंट की। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दोनो एंबुलेंस को रवाना किया। स्व. सुषमा स्वराज के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। कहा कि करोड़ों देशवासियों के दिल में बसीं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज हमारे बीच में नहीं है। लेकिन उनकी प्रेरणा हमारे साथ है। उन्हें उत्तराखंड से विशेष लगाव था, वह उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद भी रहीं। प्रदेश को ऋषिकेश एम्स उनकी ही देन है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए ऋषिकेश एम्स की नींव रखी थी। जिससे आज प्रदेश व बाहर से आने वाले हजारों लोग एम्स अस्पताल की सेवाओं का फायदा उठा रहे हैं। स्व. सुषमा स्वराज ने भारत के विदेश मंत्री, दिल्ली की प्रथम महिला मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने देश की सेवा की। एम्स को दी गई दोनों एम्बुलेंस क्षेत्र के लोगों को किसी भी बीमारी के वक्त मददगार साबित होगी। इस दौरन उन्होंने एम्स परिसर में विधायक निधि के 7.30 लाख की लागत से बने टिन शेड का भी उद्घाटन किया। मौके पर एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत, प्रो. मनोज गुप्ता, प्रो. वीके बस्तीया, प्रो. पीके मिश्रा, प्रो. प्रतिमा गुप्ता, डॉ. महेंद्र कुमार गहलोत, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, रविंद्र राणा, मेजर गोविंद सिंह रावत, अरुण बडोनी, राजवीर रावत, ममता नेगी, हेमलता चौहान, पार्षद लक्ष्मी रावत, निर्मला उनियाल, कविता शाह, रिंकी भारद्वाज, रजनी देवी आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *