पंचायतीराज मंत्री को प्रधानों ने समस्याओं के हल को भेजा पत्र

नई टिहरी। जनपद टिहरी गढ़वाल के जिला प्रधान संगठन ने 24 सूत्रीय मांग पत्र पंचायतीराज मंत्री सतपाज महाराज को प्रेषित किया। मांगों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की। 24 सूत्रीय मांगों में जिले के विभिन्न विकासखंडों के ग्राम प्रधान मनरेगा योजनाओं में 1 जनवरी, 2023 से एनएमएमएस सिस्टम से मनरेगा श्रमिकों की उपस्थिति लगाने के आदेश के खिलाफ धरना प्रदर्शन और तालाबंदी करते रहे हैं। परंतु आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया। जबकि पहाड़ों की अधिकांश ग्राम पंचायतों के कई कार्य स्थलों व तोकों में नेटवर्क इंटेंसिटी शून्य के बराबर है। जिस कारण ग्रामवासियों को मनरेगा में कार्य की मांग करने के बावजूद भी रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिस कारण ग्रामवासी ग्राम प्रधानों के प्रति रोष प्रकट कर रहे हैं। दूसरी ओर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का पोर्टल 2017 से नए पात्र लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन के लिए बंद होने के कारण भी जनप्रतिनिधियों में भारी रोष व्याप्त है।
पत्र के माध्यम से ग्राम प्रधानों की मांग कर कहा कि इस पोर्टल को नए लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन के लिए शुरू किया जाय। वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर होने के बावजूद भी 15वें वित्त की किस्त न आने से भी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों में निराशा बनी हुई है। मनरेगा कार्यों में एक बार में 20 से अधिक कार्यों के मस्टरोल न निकलने की नई बाध्यता से मनरेगा में कार्य करना दुभर हो रहा है और गांवों में विकास का पहिया जाम होता जा रहा हैं। ऐसे में मनरेगा ग्रामीण क्षेत्रों में दम तोड़ती नजर आ रही है। ज्ञापन भेजने वालों में टिहारी के प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, जिला महामंत्री दिनेश भजनियाल, संदीप रावत, धन सिंह सजवान, गब्बर सिंह नेगी, रंजीत भंडारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *