भाजपा ने राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी का रोड शो के साथ किया स्वागत
जगदलपुर।
भाजपा के प्रदेश स्तरीय चिंतन शिविर में शामिल होने पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी हैदराबाद से नियमित विमान से आज अपने तय समय पर को दोपहर 12.30 बजे जगदलपुर पहुंची। प्रदेश भाजपा द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डी. पुरंदेश्वरी के लिए रोड शो का आयोजन मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट कुम्हारपारा से राजमहल परिसर स्थित जगन्नाथ मंदिर, मां दंतेश्वरी मंदिर तथा स्व.बलिराम कश्यप की मूर्ति तक और फिर यहां से चिंतन शिविर के आयेजन स्थल होटल अविनाश इंटरनेशनल तक रोड शो आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के मंड़ल से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान खुली जीप में राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के साथ भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, जिलाध्यक्ष रूपसिंग मंड़ावी मार्गर्दशन कर रहे थे।
भाजपा के चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के साथ नेताओं का बस्तर आने का सिलसिला शुरू हो गया है। हैदराबाद की फ्लाइट से छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से रैली की शक्ल में कार्यकर्ता प्रदेश प्रभारी को चिंतन शिविर स्थल तक ले गए। इस दौरान उन्होने रियासत कालीन श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर और मां दंतेश्वरी मंदिर पंहुचकर दर्शन करने के बाद स्व.बलिराम कश्यप की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर चिंतन शिविर के आयोजन स्थल रवाना हो गई। भाजपा का चिंतन शिविर शाम छह बजे शुरू होगा और दूसरे दिन 01 सितंबर तक जारी रहेगा। दूसरी ओर दिल्ली और रायपुर से आने वाले नेता शाम पौने चार बजे रायपुर-जगदलपुर नियमित विमान से जगदलपुर आएंगे।