गुजरात में कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू
अहमदाबाद…..
गुजरात समेत देशभर में सोमवार से कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गयाद्य तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित नागरिकों को कोरोना का पहला टीका लगाया जाएगाद्य कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में गुजरात पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा हैद्य टीकाकरण अभियान के तहत अब आम लोगों की भी बारी आ गई हैद्य एक ओर राज्य में कोरोना का फिर कहर बढ़ने लगा है, दूसरी ओर इस पर प्रहार करने की तैयारी शुरू हो गई हैद्य अहमदाबाद समेत राज्यभर में कोरोना टीकाकरण का आज से तीसरा चरण शुरू हो चुका हैद्य सरकारी अस्पतालों में कोरोना का मुफ्त टीका लगाया जाएगाद्य राज्यभर में टीकाकरण के लिए राज्यभर में 500 केन्द्र बनाए जाएंगेद्य जबकि निजी अस्पतालों में इसके लिए रु. 250 का भुगतान करना होगाद्य अहमदाबाद के सिविल अस्पताल परिसर स्थित किडनी अस्पताल में आज से 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को पहला टीका लगाने की शुरुआत हुईद्य साथ ही पहले कोरोना का प्रथम टीका लगवा चुके और 28 दिन बीत चूके हैं, ऐसे लोगों को भी दूसरा टीका लगाने की प्रक्रिया भी इस दौरान जारी रहेगीद्य अहमदाबाद कलेक्टर संदीप सांगले, जिला विकास अधिकारी अरुण महेश बाबु और पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव ने कोरोना का आज दूसरा टीका लगवाया