गर्भवती महिला से मारपीट में हुआ गर्भपात, मुकदमा दर्ज
मिल्कीपुर-अयोध्या
कुमारगंज थाना अंतर्गत उमराहर गांव में बच्चों को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान बीच वचाव को आयी चार माह की गर्भवती महिला के साथ भी मारपीट कर दी। चोट लगने से महिला का गर्भपात हो गया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार को उमराहर पूरे सुरमन गांव में बच्चों के मामूली विवाद को लेकर राम किशोर और सावित्री के बीच विवाद हो गया।आरोप है कि सावित्री ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से रामकशोर ,रामावती की पिटाई करने लगे। इसे देख चार माह की गर्भवती महिला पीड़ित की पुत्री रेनू वहां बीचबचाव करने के लिये आ गयी। आरोप है कि आरोपियों ने गर्भवती महिला को लातों हाथों मारकर जमीन पर गिराकर जमकर पिटाई की। इसके चलते पेट में चोट लगने से रेनू के गर्भ में पल रहे चार माह के बच्चे का गर्भपात हो गया। पीड़ित परिवार रोते बिलखते गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया जहां पर महिला का उपचार चल रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़ित राम किशोर की तहरीर पर सावित्री पत्नी उदय राज, मंजू पत्नी राकेश कुमार, रिंका पुत्री उदय राज के खिलाफ धारा 313 ,323, 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।