सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने की किराया और लाभांश की माँग
ऋषिकेश
सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने किराया और लाभांश भुगतान करने की मांग की है। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से गुहार लगाई। मंगलवार को सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा। संघ सदस्यों ने कहा कि प्रधानमंत्री मुत खाद्यान योजना 2020 का किराया एवं लाभांश का शेष 5 माह का भुगतान अब तक सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को नहीं किया गया है। इससे सस्ता गल्ला विक्रेता परेशान हैं। कहा कि विक्रेताओं को राय कर्मचारी घोषित किया जाए और उनकी भांति सुविधाएं दी जाएं। मौके पर अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा, महासचिव अनिल कक्कड़, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, धनपाल रावत, राजेंद्र तिवारी, सरिता असवाल, अशोक कुमार, योगेश मालयान, किशन नेगी आदि उपस्थित रहे।