लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने की निर्धन छात्रा की मदद
ऋषिकेश
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल एक निर्धन छात्रा की मदद को आगे आया है। छात्रा के माता पिता नहीं हैं। ऐसे में क्लब ने छात्रा की पढ़ाई के लिए एक साल की फीस और अन्य खर्च के लिए सहायता राशि दी है। मंगलवार को लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने चौदहबीघा निवासी एक निर्धन छात्रा को 22000 रुपये का चेक भेंट किया। क्लब अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा ने बताया कि एसबीएम पब्लिक स्कूल की 9वीं की छात्रा के पिता का बीते वर्ष सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। उससे पूर्व उसकी माता का भी अचानक निधन हो गया था। ऐसे में छात्रा अपने मामा-मामी के पास रहती है। लेकिन मामा-मामी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से छात्रा को शिक्षा ग्रहण करने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में छात्रा स्कूल छोडऩे वाली थी। इसकी सूचना क्लब को मिली, तो क्लब ने छात्रा की एक वर्ष की फीस 22000 रुपये का चेक दिया है। इसके अलावा ड्रेस एवं स्कूल बैग आदि के लिए पांच हजार का गिट वाउचर भेंट किया गया है। मौके पर धीरज अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, मयंक गुप्ता, सुशील छाबरा एवं सुमित चोपड़ा आदि उपस्थित रहे।