मुख्यमंत्री पर ऋषिकेश की उपेक्षा का आरोप लगाया
ऋषिकेश।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर ऋषिकेश की उपेक्षा का आरोप लगाया है। कहा कि सीएम आए दिन ऋषिकेश घूमने आ जाते हैं, लेकिन यहां के विकास के लिए अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। शनिवार को ऋषिकेश में हुई सीएम पुष्कर सिंह धामी की जन आशीर्वाद रैली को लेकर कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने उन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पुष्कार सिंह धामी सैलानियों की तरह आए दिन ऋषिकेश घूमने चले आते हैं, लेकिन अभी तक ऋषिकेश के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है। क्षेत्र में कोई विकास कार्य बीते कुछ सालों से नहीं हुआ है। जिससे यहां की जनता भाजपा के विरोध में है। ऐसे में भाजपा के सीएम और उनके अन्य पदाधिकारी जनता में फिर भ्रम फैलाने के लिए दौरे लगा रहे हैं। लेकिन अब जनता भाजपा के इस झूठ में फंसने वाली नहीं हैं और आगामी विस चुनाव में इसका जबाव देगी।