जमीन पर कब्जा करने के मामले में केस दर्ज
विकासनगर। जगतपुर खादर में एक व्यक्ति की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। विरोध करने पर आरोपी ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। महेश जोशी पुत्र पृथ्वीधर जोशी निवासी मसूरी रोड देहरादून ने सेलाकुई थाने में तहरीर दी है। बताया कि जगतपुर खादर सेलाकुई में उसकी जमीन है। जिस पर आरोपी भगत सिंह असवाल निवासी जगतपुर खादर सेलाकुई ने कब्जा कर लिया है। बताया कि कई बार समझाने के बाद भी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई अरविंद कुमार को सौंपी गई है।