दो आरोपी स्मैक तस्करी में गिरफ्तार

देहरादून

273.94 ग्राम स्मैक के साथ देहरादून पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। दोनों बरेली के तस्करों के स्मैक लाकर यहां नशे के आदी युवाओं को महंगे दाम पर बेच रहे थे। आरोपियों से पुलिस को कई अन्य नशा तस्करों की जानकारी भी मिली है। एक आरोपी सेलाकुई थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सेलाकुई थाना पुलिस रविवार रात राजा रोड पर मजार के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान वाजिद उम्र 45 वर्ष निवासी खुजनावर थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सेलाकुई इंडस्ट्रीयल एरिया में मजदूरी करता है। बरेली निवासी अपने रिश्तेदार इंतजार से स्मैक खरीदकर लाया और उसे यहां शैक्षिक संस्थानों में पढ़ने वाले युवाओं को महंगे दाम पर बेचने लगा। दूसरी गिरफ्तार लक्ष्मण चौक चौकी पुलिस ने की। एनएटीएफ टीम के साथ चौकी इंचार्ज नीरज कुमार ने मालवीय रोड से राज मिस्त्री का काम करने वाले मकसूद उम्र 31 वर्ष निवासी ईनामपुरा, थाना मंडावर, जिला बिजनौर हाल निवासी गांधीग्राम, शहर कोतवाली देहरादून को गिरफ्तार किया। आरोपी से से 101.94 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रिक तराजू और 5500 रुपये नगदी बरामद हुई। आरोपी से पूछताछ में पता लगा कि उसने राशिद निवासी आजाद कॉलोनी से यह स्मैक खरीदी। जिसे फुटकर में नशे के आदी लोगों को बेच रहा था। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *