पल्स पोलियो अभियान को लेकर की वर्चुअल बैठक

नई टिहरी।

आगामी 26 सितंबर से जनपद के ढालवाला क्षेत्र में शुरू होने वाले उप राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने सभी संबंधित रेखीय विभागों की गूगल मीट के माध्यम से बैठक ली। एक सप्ताह तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए डीएम ने स्वास्थ्य, शिक्षा व जिला कार्यक्रम विभाग को समन्वय स्थापित करते हुए टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिये। पल्स पोलियो अभियान के दौरान कोविड-19 के नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने को भी कहा गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा दीपा रूबाली ने बताया कि 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले उप राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के दौरान ढालवाला क्षेत्र में (0-5) वर्ष के 6394 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। जिस के लिए 60 बूथ, 24 ट्रांजिट टीम, 9 मोबाइल टीम व हाउस टू हाउस पोलियो की खुराक पिलाये जाने के लिए 17 टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को ढालवाला क्षेत्र के 11 स्कूलों सहित कुल 60 बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके उपरांत 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक घर-घर जाकर टीमों द्वारा पोलियो पिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *