जनता दर्शन में आई 3 शिकायतें  

नई टिहरी।

सीडीओ नमामि बंसल की अध्यक्षता में जिला सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जनता दर्शन कार्यक्रम में मात्र 3 शिकायतें सामने आई। जिनके निस्तारण को सम्बंधित अधिकारियों का सीडीओ ने निर्देशित किया।
सामने आई शिकायतों में चंबा ब्लाक के ग्राम सुनार की बेगम जरीना ने इन्दिरा आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने की मांग पर मुख्य विकास अधिकारी ने पीडी डीआरडीए आनन्द सिंह भाकुनी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम पिपली चम्बा के ठेकेदार पूरण सिंह रावत की शिकायत कर बताया कि 2002 से अब तक उनका भुगतान जल निगम विभाग ने नहीं किया है। जिस पर सीडीओ ने ईई जल निगम आलोक कुमार को मामले पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिये। थौलधार ब्लाक के धरवालगांव के प्रताप सिंह बिष्ट की शिकायत कर बताया कि दो कम्पनियों के द्वारा उनकी निजि भूमि पर कब्जा किया गया है। जिस पर सीडीओ ने एसडीएम कण्डीसौड़ से तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए पत्र लिखने को कहा। सीडीओ ने पिछले सप्ताह के जनता दर्शन कार्यक्रम में निवारण को अधिकारियों को दिये प्रकरणों पर भी चर्चा करते हुये निर्देश दिये कि यदि अभी तक निराकरण नहीं हुआ है, तो तत्काल पत्र व्यवहार कर निराकरण किया जाय। बैठक में पीडी आनन्द सिंह भाकुनी, डीडीओ सुनील कुमार, डीईओ एसएस बिष्ट, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल कुमार शाह, जिला युवा कल्याण अधिकारी डा मुकेश डिमरी, सेवायोजन अधिकारी विक्रम, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *