सीट बढाने की मांग पर फूंका कुलपति का पुतला

चम्पावत

पीजी कॉलेज लोहाघाट में स्नातक में विज्ञान संकाय और कला संकाय प्रथम सेमेस्टर में सीटों को बढाने की मांग को एबीवीपी और छात्र संघ ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का पुतला फूंका। इस दौरान कॉलेज में सांकेतिक तालाबंदी भी की। छात्रों ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
बुधवार को एबीवीपी के जिला संयोजक विवेक सिंह पुजारी के नेतृत्व में छात्रों ने कहा कि विज्ञान संकाय और कला संकाय में प्रथम सेमेस्टर के लिए करीब 12 सौ आवेदन छात्रों ने ऑनलाइन भरे हैं। जबकि कॉलेज में कुल 680 सीट ही हैं। जिससे 50फीसदी छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित रह जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चार दिन पूर्व भी उन्होंने कुलपति को ज्ञापन भेजकर सीट बढाने के लिए अल्टीमेटन दिया था। लेकिन इस पर कोई सकात्मक कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कॉलेज में करीब 40 फीसदी सीट अतिरिक्त बढनी चाहिए। उन्होने कहा कि अगर इस पर अमल नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप बगौली, महासचिव राहुल जोशी कोषाध्यक्ष, नीरज सगटा, रॉबिन मेहता, विमल मेहरा, सुनील गुरुरानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *