अधिकारों में कटौती पर प्रधानों ने प्रदेश सरकार को घेरा

फतेहपुर।

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार अधिकारों में कटौती कर रही है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मांगों को लेकर प्रधान आवाज उठाते रहेंगे। उधर संगठन मजबूती के उद्देश्य से जिला उपाध्यक्ष व जिला मंत्री के पद पर मनोनयन करते हुए दोनों पदाधिकारियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
शहर के लोधीगंज स्थित जिला कार्यालय में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पंचायत सहायक कम कम्प्यूटर आपरेटर की भर्ती के संबंध में उच्च न्यायालय के रोक के बावजूद भी पंचायत विभाग मनमाने तरीके से अनुबंध पत्र वितरित करने व नियुक्ति पत्र जारी करने का कार्य किया जा रहा है जो निंदनीय है। मांग किया कि जब तक उच्च न्यायालय का कोई अग्रिम आदेश नहीं आता तब तक कोई भी प्रधान नियुक्ति पत्र में हस्ताक्षर नहीं करेगा। ग्राम पंचायतों में कार्य कर रहे एवं समस्त मनरेगा कर्मियों का समय-समय पर सरकारों ने वेतन वृद्धि की है परन्तु ग्राम प्रधान इस योजना तथा ग्राम पंचायत में संचालित सभी योजनाओं का अध्यक्ष होते हुए भी आज तक सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी। जबकि सरकार की जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं उनके क्रियान्वयन की पूर्ण जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की होती है। कहा कि ब्लाकों के आवागमन में ही 3500 मानदेय खर्च हो जाता है। सरकार को प्रधान के मानदेय के विषय में भी सोंचना चाहिए। यदि मानदेय वृद्धि नहीं की गई तो विधानसभा चुनाव में इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। बैठक में संगठन मजबूती के उद्देश्य से जिलाध्यक्ष ने संजीव सिंह को जिला उपाध्यक्ष व ललित कुमार सैनी को जिला मंत्री के पद पर मनोनीत किया। दोनों पदाधिकारियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर भोलाशंकर द्विवेदी, स्वामीशरन पाल, उमाशंकर लोधी, विमल पाल, जितेन्द्र साहू, आदित्य लोधी, सुरेन्द्र, विजय सिंह, रामू यादव, शिवाकांत मिश्र, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, रघुवंश यादव, रामचंद्र, राघवेंद्र, हरिओम, हुसैन अबीर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *