दीक्षा का चयन जेईई टॉप फाइव में

बागेश्वर।

गरुड़ तहसील के गागरीगोल निवासी दीक्षा का चयन जेईई एडवांस में टॉप फाइव में हो गया है। उसकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है। गागरीगोल निवासी यशवंत सिंह रावत की सुपुत्री दीक्षा रावत का शुक्रवार को घोषित जेईई-एडवांस परीक्षाफल में टॉप फाइव आइआइटी संस्थान के लिए चयन हो गया है। दीक्षा ने सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल गरुड़ से इंटरमीडिएट की परीक्षा 2020 में 96 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर जेईई मेंस में सफलता प्राप्त की। उनके पिता सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत रहकर देश सेवा में लगे हैं, जबकि माता मुन्नी रावत गृहिणी है। मालूम हो कि होनहार बालिका के अग्रज आशुतोष ने वर्ष 2015-16 में आइआइटी कानपुर में प्रवेश पाया और वहीं से मैरिट से बीटेक व ऐमटैक डिग्री पाई तथा वर्तमान में कोलंबिया यूनिवर्सिटी-न्यूयार्क (यूएसए)से पीएचडी कर रहे हैं। भाई-बहिनों की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *