स्वयंसेवियों को पुलिस ने किया जागरूक
टिहरी। थाना नरेंद्रनगर के तहत महाविद्यालय पोखरी के एनएसएस स्वयंसेवियों को पुलिस ने जागरूक किया। साथ ही उन्हें विभिन्न कानूनों की जानकारी देने के साथ ही गौरा ऐप व नशामुक्त अभियान के बारे में बताया। एसएसआई सचिन पुंडीर के नेतृत्व में जागरूकता अभियान के तहत बताया गया गया कि सीएम धामी की पहल पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नशे को लेकर जनपद में लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं। नशे से दूर रहने की नसीहत देते हुए बताया कि नशा जीवन को बर्बाद करता है। जीवन को बचाने के लिए नशे से दूरी जरूरी है। इसके साथ ही एनएसएस स्वयंसेवी छात्राओं को जहां गौरा ऐप की जानकारी दी गई, वहीं विभिन्न हेल्पलाइनों के बारे में बताते हुए इनके उपयोग के बारे में बताया गया।