जसपुर में डीएम ने ऑनलाइन सुनी ग्रामीणों की समस्यायें
काशीपुर
जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए डीएम ने ग्रामीणों की ऑनलाइन समस्याएं सुनी। जहां उन्होंने समस्याएं सुनने के बाद अफसरों को एक सप्ताह के अंदर उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को ग्राम सूरजपुर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में डीएम युगल किशोर पंत ने ग्रामीणों से वर्चुअल माध्यम से उनकी समस्याओं को सुना। समस्याओं को सुनकर उनका जल्द ही निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग की दस, समाज कल्याण विभाग की छह, खाद्य आपूर्ति विभाग की पांच, सिंचाई विभाग की चार, कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की दो-दो, चिकित्सा विभाग की एक शिकायत आयी। डीएम ने संबधित विभागों के अफसरों को एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का निस्तारण कराने के आदेश दिये हैं। इस दौरान एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार पूनम पंत, बीडीओ नवीन उपाध्याय, एई लोनिवि अरुण कुमार, जेई सिंचाई विभाग अजय कुमार, आरके हेमराज सिंह, राशिद हुसैन, निर्भय जैन आदि मौजूद रहे।