छात्र संघ चुनाव के लिए एबीवीपी ने घोषित किए प्रत्याशी
उत्तरकाशी। राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के छात्र संघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद सहित अन्य पदों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं तथा छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशियों की जीत पक्की करने के लिए कमर कस ली है। रविवार को नगर पालिका सभागार में संपन्न हुई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक में छात्र संघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई तथा आगामी 24 दिसंबर को होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर एबीपीपी नगर मंत्री अंजली पंवार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए प्रफुल जयाड़ा, उपाध्यक्ष पद के लिए निर्देश चौहान, महासचिव पद के लिए अंकिता चौहान, कोषाध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए मिलन चौहान के नाम की एबीवीपी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में घोषणा की। इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री टिहरी प्रवीन असवाल, प्रदेश सह मीडिया प्रमुख तरवीन राणा, जिला संयोजक राकेश नेगी,जिला सह संयोजक नितिन चौहान, नगर मंत्री अंजली चौहान आदि मौजूद रहे।