छात्र की मौत पर जांच के आदेश
उत्तरकाशी। जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक रुहेला ने बीते शनिवार को जिला अस्पताल उत्तरकाशी में छात्र की मौत का संज्ञान लिया है। उन्होंने उक्त मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने उप जिलाधिकारी भटवाड़ी को जांच अधिकारी नामित किया है। जांच अधिकारी सभी पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट को सौंपेंगे। बता दें कि जिला अस्पताल में भर्ती 19 वर्षीय छात्र मोहित कुमार की अचानक शनिवार सुबह मौत हो गई। गत शुक्रवार रात को छात्र को पेट में तेज दर्द की शिकायत पर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रात को आपातकालीन में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसका उपचार किया, लेकिन सुबह छात्र की स्थिति गंभीर हो गई और उसने दम तोड़ दिया।