डीएम ने की तहसील दिवस की शिकायतों की समीक्षा की
रुड़की।
भगवानपुर ब्लॉक सभागार में आयोजित तहसील दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. विनय शंकर पांडे ने गत तहसील दिवस की शिकायतों की समीक्षा की। अधिकारियों को जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में 53 शिकायतों में 7 का मौके पर निस्तारण किया गया।
भगवानपुर ब्लॉक सभागार में आयोजित तहसील दिवस पर जमीनी विवाद, मनरेगा से संबंधित कार्य, दूषित पानी की निकासी का मामला तथा किसानों के नलकूप पर तीन माह से विद्युत आपूर्ति ठप होना, हैंडपंप खराब होना, नेशनल हाईवे अधूरे कार्यों की शिकायतें, सड़कें, नाली, राशन वितरण, कृषि पाइप लाइन तथा मोहितपुर गांव में तालाब के पानी की निकासी को लेकर शिकायतें आई। तहसील दिवस में सोनी निवासी डाडा जलालपुर ने जाब न कार्ड बनाए जाने, इसरार निवासी सिकरौदा ने आवास न मिलने, जोनी निवासी रायपुर बिजली की लाइन दूरस्थ कराए जाने की, विजय पाल निवासी तेज्जूपुर ने फर्जी मेडिकल बनाये जाने, सुमित निवासी खुब्बनपुर व नईम निवासी सिकरौढा ने सड़क, विनीत व ग्रामीण नागल निवासी प्लूनी ने मनरेगा के काम दिलाए जाने, कुलदीप निवासी बिंदु खड़क ने फर्जी रशीद बनाए जाने, विकास व रणबीर-हबीबपुर निवादा मनरेगा संबंधित शिकायतें दर्ज की गई। जिस पर जिलाधिकारी डॉ. विनय शंकर पांडे ने सभी विभागों के अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। सीडीओ डॉ. सौरव गहरवार ने भी कुछ मामलों में ब्लॉक के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। विधायक ममता राकेश ने क्षेत्र की कुछ समस्याओं को उठाया। मौके पर एसपी देहात परमेंद्र डोभाल, खंड विकास अधिकारी कुसुम डोबरियाल, सीएचसी अधीक्षक डॉ. विक्रांत सिरोही, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला आदि मौजूद रहे।