पुलिस कर्मियों से अभद्रता का आरोपी गिरफ्तार
रुड़की।
न्यायालय द्वारा जारी किए गए समन तामील कराने के लिए पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ एक ग्रामीण ने अभद्रता की। आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया तो आरोपी ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए सरकारी काम में बाधा डाली। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव झबीरन जट्ट निवासी एक व्यक्ति के न्यायालय द्वारा समन जारी किए गए थे। जिन्हें तमिल करने के लिए कोतवाली से एक पुलिसकर्मी तथा एक उपनिरीक्षक मौके पर पहुंचे। जहां पर एक आरोपी द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की गई। पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए लोक सेवकों के साथ अभद्रता करने लगा। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को मौके पर बुलाया गया। आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया। एसएसआई रफत अली की ओर से आरोपी के खिलाफ लोक सेवकों के साथ अभद्रता करने तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने जैसे आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रवि उर्फ काला निवासी ग्राम झबीरन जट्ट है। आरोपी को चालान करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।