एसएसपी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
हरिद्वार
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने रविवार को बीएचईएल स्थित केंद्रीय विद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने को कहा। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की स्थिति जांची और हर संदिग्ध गतिविधी पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। एसएसपी ने स्ट्रांग रूम की मजबूत थ्री लेयर प्रोटेक्शन, निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों, वॉच टावर, सुरक्षा गार्द की जानकारी ली। इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी जितेंद्र मेहरा, इंस्पेक्टर रानीपुर विजय सिंह आदि मौजूद रहे।