पिकअप वाहन से 3.93 लाख की अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार
अल्मोड़ा
अल्मोड़ा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। शुक्रवार को पुलिस ने दन्या थाना क्षेत्रान्तर्गत एक पिकअप वाहन से 42 पेटियों में कुल 504 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस की कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दन्या पुलिस, एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के तहत लाखों की अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। दरअसल, थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी एवं एसओजी प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम गरुड़ाबाज तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पिकअप संख्या यूके04 सीसी 6066 को रोककर चेक किया, तो उसमें से चालक मनोज कुमार के कब्जे से कुल 42 पेटियों में कुल 504 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार पुत्र गोधन सिंह, निवासी ग्राम पुभाऊं, थाना लमगड़ा, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ थाना दन्या में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की। बरामद शराब की कीमत 03 लाख 93 हजार 120 रुपये बताई गई है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला, प्रशिक्षु उप निरीक्षक दीपक बहुगुणा, हेड कांस्टेबल विनोद डसीला, कांस्टेबल कुन्दन सिंह, राजेश भट्ट व राकेश भट्ट आदि शामिल रहे।