मोटर मार्ग निर्माण नहीं होने पर रोष
कोटद्वार। यमकेश्वर विधान सभा के अंतर्गत पुलिंडा-तच्छाली-स्यालिंगा मोटर मार्ग का अब तक निर्माण कार्य आरंभ न होने पर स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने रोष व्यक्त किया है। इस संबध में जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि मोटर मार्ग बनने से क्षेत्रीय ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी बीमारों और बुजुर्गों को उठानी पड़ रही है। बीमारी की स्थिति में लोगों को मुख्य सड़क तक कंधे पर लाना पड़ता है। कहा कि ग्रामीण लंबे समय से इस मोटर मार्ग के निर्माण की मांग उठा रहे थे, लेकिन मोटर मार्ग निर्माण स्वीकृति के पांच साल बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ज्ञापन में जिलाधिकारी से संबधित विभाग को मोटर मार्ग निर्माण कार्य आरंभ करने के लिए निर्देशित करने की मांग की गई है।