मुठभेड़ के बाद यूपी का अवैध हथियार डीलर गिरफ्तार

रुद्रपुर। उत्तराखंड एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उत्तर प्रदेश के अवैध हथियार डीलर इश्तियाक उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। वह उत्तराखंड और यूपी में काफी समय से अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से सेमी ऑटोमेटेड पिस्टल, तमंचे, कारतूस और मैगजीन बरामद की है। पुलिस का दावा है कि आरोपी 2008 से हथियारों की तस्करी कर रहा था और अभी तक चार सौ से अधिक हथियार बेच चुका है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल और एसपी सिटी मनोज कत्याल ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि एसटीएफ को बुधवार को गोपनीय इनपुट मिला कि एक आरोपी हथियारों की बड़ी खेप लेकर उत्तराखंड की सीमा पर आ रहा है। सूचना के आधार पर एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस ने बरा क्षेत्र में आरोपी की घेराबंदी की। इस दौरान जब उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो आरोपी ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायर करते हुए आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। आरोपी ने अपना नाम बहेड़ी निवासी इश्तियाक उर्फ सोनू पुत्र अब्दुल अजीज बताया। उसने बताया कि वह वर्ष 2008 से हथियारों की तस्करी कर रहा है। वह यूपी के एटा, कानपुर के मुरैना, राजस्थान के अलवर से हथियार मंगाकर यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों में सप्लाई करता है। इसी के चलते उसके खिलाफ कई राज्यों में आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि आरोपी इश्तियाक अवैध हथियारों का बड़ा सौदागर है, जो कि यूपी और उससे लगे राज्यों में अवैध हथियारों का बड़ा नेटवर्क चला रहा था। पुलिस टीम पिछले कई महीनों से इस पर काम कर रही थी। वहीं बुधवार की रात टीम को सूचना मिली कि इश्तियाक का मूवमेंट उत्तराखंड की तरफ हो रहा है। इस पर टीम को अलर्ट कर लोकल पुलिस की मदद से एक ज्वांइट ऑपरेशन कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *