चीनी मिल से विकास कमीशन देने की मांग
डोईवाला
डोईवाला सहकारी गन्ना विकास समिति ने कमीशन नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। समिति सदस्यों ने डोईवाला चीनी मिल प्रशासन से विकास कमीशन देने की मांग की। सोमवार को डोईवाला सहकारी गन्ना विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति के निदेशक गोविंद सिंह नेगी ने कहा कि डोईवाला चीनी मिल द्वारा जो चीनी निर्यात की गई थी। उस चीनी के मूल्य का भुगतान गन्ना किसानों के खाते में दिया जाना चाहिए था। सरकार द्वारा किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान दिए जाने के बाद चार करोड़ 46 लाख रुपये की राशि समिति को दी जानी चाहिए थी। लेकिन समिति को अभी तक यह रुपये नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि चीनी मिल द्वारा गन्ना समिति का भी विकास कमीशन अभी तक नहीं दिया गया है, जो अविलंब दिया जाए। समिति के निदेशक संजय शर्मा ने गन्ना विकास समिति की बैलेंस शीट बनाए जाने के लिए एक और कर्मचारी की नियुक्ति की मांग की है। मौके पर समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, सचिव गजेंद्र रावत, बाबूलाल, नवीन चौधरी, कमल कुमार, एसएल बिजल्वाण आदि उपस्थित रहे।