विकास की बड़ी योजनाओं को गति देना होगा प्राथमिकता: आशीष चौहान
पौड़ी। जिले के नवनियुक्त आईएएस अफसर आशीष चौहान ने विकास की बड़ी योजनाओं को गति देने और पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देना अपनी प्राथमिकताओं में गिनवाया है। 2012 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष चौहान इससे पूर्व पिथौरागढ़ के डीएम थे और शासन ने उनका तबादला अब पौड़ी डीएम के पद पर किया है। नवनियुक्त जिलाधिकारी आशीष चौहान सोमवार या मंगलवार को कार्यभारग्रहण कर लेंगे। शनिवार को उन्होंने डीएम पिथौरागढ़ के पद का चार्ज छोड़ है। जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि पौड़ी जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। इसी के अनुरूप पर्यटन की गतिविधियों लेकर प्लान किया जाएगा। कहा कि जिले का विकास ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रहेगा। सभी बड़ी योजनाओं पर केंद्रित होते हुए उनको गति देने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए कदम उठाएं जाएंगे। जिले में स्वरोजगार को लेकर योजनाओं को धरातल पर उतराने का काम होगा। इसमें युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर फोकस होगा। रिवर्स माइग्रेशन को लेकर जिले में भी काम किया जाएगा। जिले की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए कृषि, उद्यान और पशुपालन की योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए वृहद कार्ययोजना तैयार की जाएगी। नवनियुक्त जिलाधिकारी ने कहा कि अंतिम छोर तक के व्यक्ति को योजनाओं को लाभ मिले इसी सोच के साथ काम करने पर जोर रहेगा। कहा कि जिले में कई झीले निर्माणाधीन है और रेलवे परियोजना पर भी काम हो रहा है ,ऐसे में ये योजनाओं बेहतर ढंग से आगे बढ़े सभी का सहयोग लेते हुए इस पर भी काम होगा। जिस जगह के लिए जो योजना फिट होगी वहां उसी को आगे बढ़ाया जाएगा। आईएएस अफसर आशीष चौहान पिथौरागढ़ से पहले उत्तरकाशी के भी डीएम रह चुके हैं। जबकि शासन में भी वे नागरिक उड्यन, जीएमवीएन और डीजी कल्चर आदि पदों पर रह चुके हैं।