बीएलओ व सुपरवाइजरों को दिया गया प्रशिक्षण
ललितपुर।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उपजिलाधिकारी द्वारा तहसील सभागार में समस्त बी.एल.ओ. एवं सुपरवाईजर को वर्तमान में निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु गहन प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त बी.एल.ओ. को निर्देशित किया गया कि ऐसे व्यक्ति जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है एवं क्षेत्र में निवास करते है उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु प्रारूप-6, ऐसे मतदाता जिनके नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज है किन्तु वह मृतक हो गये है/क्षेत्र में निवास नही करते है, दो वार दर्ज है, अन्य प्रकार से मतदाता सूची में दर्ज होने की पात्रता नही रखते है उनके नाम मतदाता सूची से पृथक करने हेतु प्रारूप-7, मतदाता सूची में दर्ज किसी मतदाता की कोई भी प्रविष्टि को शुद्व करने हेतु प्रारूप-8, यदि कोई मतदाता एक ही विधान सभा क्षेत्र में एक भाग संख्या से दूसरी भाग संख्या में निवास करने लगा है उसके सम्बन्ध में प्रारूप-8ए भरा जाये। प्रारूप-6 भरते समय व्यक्ति की आयु के सम्बन्ध में हाई स्कूल की अंक तालिका को आधार माना जाये। किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से पृथक करने से पूर्व सम्बन्घित व्यक्ति अथवा उसके परिवार नोटिस अवश्य दिया जाये तदोपरान्त ही मतदाता का नाम मतदाता सूची से पृथक किये जाने हेतु अग्रिम कार्यवाही की जाये। प्रशिक्षण के दौरान तहसीलदार डा.श्याम मणि त्रिपाठी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/आयुक्त निबन्धक एवं सहकारिता रमेश कुमार गुप्ता, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार जखौरा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, निर्वाचन लिपिक मुकेश कुमार व समस्त सुपरवाईजर उपस्थित रहे।