रात में यूं ही डरते हैं लोग, यहां तो ’दिनदहाडे होती हैं लूट’!

मथुरा।

रात में लोग डरते हैं। घर से बाहर निकलने से कतराते हैं। अगर आप बाहर से मथुरा में आए हैं तो दिन में भी सम्हल कर चलें यहां दिनदहाडे अपराधिक वारदातें होती हैं। स्थानीय कारोबारी से लेकर आम नागरिक तक इस तरह की वादातों को शिकार होते रहे हैं।
16 अगस्त 2021 को स्टेटबैंक के पास कारोबारी के नौकर से एक करोड से अधिक की दिन दहाडे लूट हो गई। इस घटना से सनसनी फैली हुई है। दिनदहाडे हुई घटना से शहरवासी सहम गए हैं।
12 मई 2020 को लॉकडाउन के दौरान दिन हदाडे बैंक में हुई लूट से हडकंप मच गया था। ग्रामीण बैंक आफ आर्यावर्त में बदमाशों ने दिया था लूट की घटना को अंजाम। लुटेरों ने गन पाइंट पर दिया था लूट की घटना को अंजाम।
तीन सितम्बर 2020 को सुबह करीब 11 बजे सौंख अड्डा स्थित पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकालने गए थे। खाते से 4.15 लाख रुपये निकालने के बाद एक थैले में रुपये लेकर वह पैदल घर जा रहे थे। सौंड अड्डे पर बैंक से चंदकदम की दूरी पर बदमाशों ने कर दी थी लूट की घटना।
17 अगस्त 2020 को कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जन्मभूमि लिंक रोड फ्लाईओवर पर दिनदहाड़े आधा दर्जन बदमाशों द्वारा बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था। एक युवक से हथियारों के बल पर 91 किलो चांदी और एक स्कूटी लूट ली गई थी।
14 अप्रैल 2019 को दिनदहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। हथियारबंद बदमाशों ने सराफ कारोबारी के घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये की लूट की थी। वारदात से इलाके में दहशत फैल गई थी। सात जनवरी 2018 को मथुरा में दिनदहाड़े पांच लाख रुपये की लूट की घटना हुई थी। हालांकि पुलिस ने लूटे हुए पांच लाख रुपये बरामद कर लिए थे। लेकिन व्यापारियों ने पुलिस की मिलीभगत की बात कहते हुए था कि पुलिस ने बदमाशों को छोड़ दिया। व्यापारियों में आक्रोश था और वे धरने पर बैठे गए थे।
31 अक्टूबर 2017 को मथुरा के कृष्णानगर क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाद दे दिया था। हथियारबंद बदमाश आढ़तिया के घर से लाखों रुपए मूल्य के आभूषण, नकदी और मोबाइल लूट कर ले गए थे। 12 जनवरी 2017 को वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाइकसवार बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया। बाइकसवार बदमाश सीएनजी पंप के दो कर्मियों से 25 लाख रुपये छीन कर भाग गए। पंप कर्मी रकम बैंक में जमा करने जा रहे थे। वृन्दावन  की एक पॉश कॉलोनी में शनिवार को दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला को बंधक बनाकर आठ लाख रुपए से ज्यादा कीमत के जेवर एवं 50 हजार रुपए की नकदी लूट की थी। ओमैक्स सिटी के टॉवर गोविंदा दो ब्लॉक ‘आई’ के फ्लैट नंबर 101 में बदमाशांें ने वारदात की थी। तीन अगस्त 202 को रिफाइनरी के गांव धाना तेजा के पास हथियारबंद बदमाशों ने सराफ से सवा लाख रुपये की नकदी और करीब एक लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। सराफ घर लौट रहा था जिस समय ये वारदात हुई।
सनसनी खेज घटनाओं की कहानी मयंक चेन्स पर 5 मई 2017 पर घटी लोमहर्षक घटना की चर्चा के बिना अधूरा रहेगी। बदमाशों ने होलीगेट के पास कोयला वाली गली में पूरे आधा घंटा लूटपाट की थी। मेघ अग्रवाल और विकास अग्रवाल की हत्या करके चार करोड़ का सोना लूट ले गए। इस पूरी घटना में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई थी।
कृष्ण जन्म भूमि मथुरा देश में ही नहीं, विदेशों में भी कान्हा की नगरी के रुप में प्रसिद्ध है, जहां देसी-विदेशी सैलानियों की संख्या प्रतिवर्ष बढ़ जाती है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में मथुरा अपराध और गैंगवार की घटनाओं से धार्मिक मथुरा की छवि दागदार हुई है. क्योंकि प्रेम और भक्ति का प्रतीक मथुरा में अपराधियों का बोलबाला हो गया है।
धार्मिक नगरी के रुप में मशहूर मथुरा एक तरफ जहां वृदांवन, गोकुल, बरसाना और गोवर्धन जैसे धार्मिक स्थलों के लिए मशहूर है, जिसके निहारने और पूजने लाखों की संख्या में प्रतिवर्ष सैलानी पहुंचते है, लेकिन इधर मथुरा में मंदिर और आश्रम इस इतर सुर्खियों में है। मथुरा बावरिया गिरोहों, ठगी वाले टटलुओं, गैंगवारों की वजहों से चर्चा रहता है। क्राइम और उससे जुड़े क्रिमिल्स की बढ़ती तादाद चिंता विषय है। रिफाइनरी से तेल चोरी, मूर्ति चोरी व तस्करी, रंगदारी जैसे अपराध आम हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *