महज दो सिपाहियों के सहारे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा

अमेठी 

जनापुर पोलिग बूथ पर हुए मत पेटी लूट कांड ने प्रशासन को भले ही कटघरे में खड़ा कर दिया हो, बावजूद इसके सरकारी अमला सतर्कता बरतने में लगातार लापरवाही बरत रहा है। मत पेटियों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबंद नहीं दिख रही है। मतगणना स्थल पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई मत पेटियों की रखवाली का जिम्मा महज दो सिपाहियों के जिम्मे है।
प्रशासन ने संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मत पेटियों की सुरक्षा इंतजामों के लिए सुभाष पशुपति नाथ इंटर कॉलेज में स्ट्रांग रूम बना कर यहां दो कमरों में मत पेटियां सुरक्षित कराई हैं। समूचे विकास खंड के मत पेटियों को दो कमरों में रखा गया और इन कमरों को सील करा कर इनकी सुरक्षा का जिम्मा महज दो सिपाहियों के हवाले कर दिया गया। जनापुर में हुई इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रशासन ने कोई सीख लेना मुनासिब नहीं समझा। मत पेटियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसी कैमरों का भी इंतजाम किया गया है। लेकिन, मौके पर यह सीसी कैमरे भी बंद पाए गए, जिन्हें कोई देखने वाला तक नहीं है। रिटर्निंग ऑफिसर भी इस घटिया सुरक्षा इंतजाम को लेकर फिक्रमंद नहीं दिख रहे हैं। उनकी ओर से भी ना तो उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई और ना ही स्वयं कोई दिशा निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *