पहल:टीकाकरण को कामगारों का कराया ऑनलाइन पंजीकरण
मुरादाबाद
फैक्ट्रियों में कार्यरत कामगारों, श्रमिकों व अशिक्षित लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए एप पर पंजीकृत कराने को लेकर शहर के कुछ निर्यातक आगे आए। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर एसोसिएशन, यस व वाईडब्लूडब्लूसी के तत्वावधान में रविवार को दिल्ली रोड स्थित नोदी एक्सपोर्ट पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डेढ़ सौ कामगारों का टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व अप्वाइंटमेंट कराया गया। उद्घाटन समाजसेवी विजयनाथ टंडन ने फीता काटकर किया। एमएचईए के संरक्षक एवं कानूनी सलाहाकार नजमुल इस्लाम, ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के सदस्य नीरज खन्ना, यस के चेयरमैन विशाल अग्रवाल, महासचिव रोहित ढल, यस के नेशनल सेक्रेट्री जेपी सिंह, नोदी एक्सपोर्ट के एमडी शैलेश खन्ना आदि मौजूद रहे। निर्यातकों ने कहा कि कामगार तबके से जुड़े लोगों की मदद के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर आयोजित करके उनका ऑनलाइन पंजीकरण कराने का सिलसिला जारी रहेगा।