राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी का कोरोना वायरस से निधन
लखनऊ
उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। त्रिवेदी को करीब एक सप्ताह पहले कोरोना से ग्रसित होने पर लखनऊ के संजय गांधी स्नानाकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया था जहां आज भोर उन्होने अंतिम सांस ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिवेदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उत्तर प्रदेश आइएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिवेदी 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे थे। वह राजस्थान के भरतपुर जिले के मूल निवासी थे।