उत्तराखंड स्थापना दिवस पर आम आदमी पार्टी ने सरकार से पूछे 21 सवाल
देहरादून।
उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी सरकार से 21 सवाल पूछ रही है। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता राज्य आंदोलनकारी शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सड़क, पलायन, शिक्षा, पानी, स्वास्थ्य समेत तमाम 21 मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछे। पहाड़ के गंधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर प्रदेश प्रवक्ता रविंदर आनंद और प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया गया। सवाल पूछे इसके अलावा तमाम विधानसभाओं में कार्यकर्ता शहीदों को श्रद्धांजलि देकर सवाल पूछ रहे हैं।