डीएपी की भारी किल्लत, नहीं मिल पा रही खाद
लखनऊ |
साधन सहकारी समितियों में किसानों को डीएपी खाद न मिलने के कारण किसान दुकानदारों के यहां ऊंचे दामों पर खाद खरीदने के लिए मजबूर हैं।
क्षेत्र के किसान सर्वेश कुमार, राम सागर यादव, कृपाल सिंह, मनोहर, चुनमुन, छोटेलाल, लल्ला तथा दर्जनों किसानों ने बताया कि साधन सहकारी समिति कुंडापुर, पहाड़पुर, दौलतपुर, तथा अन्य समितियों में डीएपी खाद है। पर सचिव ने किसानों में खाद का कृत्रिम अभाव दर्शाकर बड़े दुकानदारों के हाथों ₹1300 से लेकर ₹1400 प्रति बोरी बेच रहे हैं। जबकि डीएपी की निर्धारित मूल्य ₹1200 प्रति बोरी है। इधर दुकानदार भी डीएपी व अन्य खाद दुकानदारों से ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। करौंदी, कुम्हरावां, रामपुर बेहडा इटौंजा कठवारा, उसरना, कल्याणपुर, अर्जुनपुर, व अन्य गांवों के दुकानदार 1400 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से किसानों के हाथों में बेचने के में पीछे नहीं हैं। दुसरी ओर सरकार व शासन दावा कर रही है कि साधन सहकारी समितियों में खाद पर्याप्त है। पर क्षेत्र के किसान डीएपी खाद पाने के लिए समितियों की गणेश परिक्रमा कर रहे हैं। साधन सरकारी समितियों में भटेसुआ, उसरना, सिंघामऊ आज खाद वितरित की गईउप जिलाधिकारी बीकेटी सिद्धार्थ का कहना है कि साधन सहकारी समितियों व दुकानदारों के पास डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में है। डीएपी खाद निर्धारित मूल्य पर ही बाटी जा रही है।