जुआ खेलते समय तीन अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ।
निगोहा थाना क्षेत्र से पुलिस टीम ने एक जुए के अड्डे पर छापेमारी करते हुए 3 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से ₹820 बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त अनूप कुमार पुत्र मुन्नीलाल, किशन कुमार उर्फ कृष्ण कुमार पुत्र स्वर्गीय दुखी लाल और प्रेम कुमार पुत्र विष्णु को जुआ खेलते समय मदन मोहन महिला महाविद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया है। तीनों व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने 13 जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।