फोन पर अश्लील बातें करने वाला गिरफ्तार

लखनऊ

यूपी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं से अश्लील बातें करते था. आरोपी राजेश कुमार को विमन पावर लाइन की टीम ने औरैया से गिरफ्तार किया है. वह अपने मोबाइल से कोई नंबर डायल कर देता था, अगर पुरुष की आवाज सामने से आती है तो वह कॉल कट कर देता, लेकिन जैसे ही किसी महिला की आवाज आती आरोपी उसने गंदी-गंदी बातें कर अश्लीलता शुरू कर देता था. आरोपी के खिलाफ 60 महिलाओं ने 1090 में शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसे धर-दबोचा.।

पुलिस के मुताबिक जीवा सिरवानी नारायणपुर, बेला औरैया निवासी राजेश कुमार महिलाओं को कॉल करके उनसे अश्लील बातें करता था. उसके खिलाफ औरैया से 52, इटावा से 8,कन्नौज से 2, कानपुर नगर, आगरा, मेरठ और बरेली से एक-एक शिकायत मिली थी. महिलाओं ने वीमन पावर लाइन में आरोपी के फोन नंबर के साथ शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस टीम ने उसे पकड़ने का प्लान बनाया. सबसे पहले उसके मोबाइल लोकेशन का पता लगाया गया. पता चला कि वह गेहूं की कटाई कर रहा है. इसके बाद टीम ने मजदूरों का वेश बनाया और उसे औरैया के खेत से ही पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को कई बार काउंसिलिंग कर समझाया गया था, लेकिन वह फिर अपनी हरकतें बंद नहीं कर रहा था. पूछताछ में उसने बताया कि वह ऐसे ही कोई भी नंबर को डायल कर देता था. पुरुषों के फोन उठाने पर उनसे बात नहीं करता था, लेकिन कोई महलिा फोन उठाती थी तो उसने गंदी-गंदी बातें कर अश्लीलता शुरू कर देता था. उसने अपने मोबाइल में अलग-अलग नाम से महिलाओं के नंबर सेव कर रखे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *