मारपीट से नाराज गन्ना विभाग के सुपरवाइजरों का धरना 

रुड़की।  बालचंदवाला में गन्ना समिति गोदाम पर तैनात सुपरवाइजर की किसान के साथ कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसके बाद किसान ने दो साथियों संग गोदाम प्रभारी को पीट दिया। इससे नाराज गन्ना विभाग के सुपरवाइजर कार्य बहिष्कार कर लक्सर गन्ना परिषद में धरने पर बैठ गए। पुलिस को भी घटना की तहरीर दी गई है। खानपुर के दल्लावाला गांव निवासी अशोक कुमार लक्सर गन्ना विभाग में सुपरवाइजर (पर्यवेक्षक) हैं। वे खानपुर के गन्ना समिति के बालचंदवाला खाद गोदाम के प्रभारी हैं। अशोक के मुताबिक पास के लालचंदवाला गांव का किसान गत दिवस उनसे नकद खाद मांग रहा था। मना करने पर किसान की उनसे कहासुनी हुई। दूसरे किसानों ने दोनों को समझाकर शांत कर दिया। आरोप है कि बाद में किसान दो अन्य लोगों को लेकर गोदाम पर पहुंचा और सरियों से उस पर हमला कर दिया। हमले में गोदाम प्रभारी के बाएं हाथ की हड्डी टूट गई। इस पर वे भाग गए। बाद में घायल अशोक खानपुर थाने पहुंचा और पूरी बात बताई। पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेज दिया। इसके बाद सारे सुपरवाइजर कार्य बहिष्कार कर लक्सर गन्ना परिषद में धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद काम शुरू किया जाएगा। धरने पर मनीश देव, सुनील प्रजापति, सहेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार, अंकित राठी, जयकुमार, दीपक, अंकित तोमर, मनोज प्रजापति, अरुण कुमार, देवेंद्र, संतोष राणा, अरुण गुप्ता, संजीव कुमार, कृष्णपाल, रहीस अहमद, चतुर सिंह मौजूद हैं। परिषद के एससीडीआई प्रदीप वर्मा ने धरने की पुष्टि की है। इस बाबत खानपुर एसओ संजीव थपलियाल ने बताया कि उन्होंने आज ही चार्ज लिया है। घटना की जानकारी ली जा रही है। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *