कूड़ा प्रबंधन के लिए व्यक्तिगत जागरूकता पर दिया जोर
उत्तरकाशी। नगरपालिका सभागार उत्तरकाशी में सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में प्लास्टिक के इस्तेमाल और कूड़ा प्रबंधन को व्यक्तिगत जागरूकता पर जोर दिया गया। नगर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में नगर व्यापार मंडल व होटल कारोबारियों के साथ प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन, ठोस अपशिष्ठ प्रवन्धन नियमावली पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प पर जोर दिया गया तथा व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने पर चर्चा की गई। पालिकाध्यक्ष सेमवाल ने कहा कि जैविक व अजैविक कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करने की आदत डालने के लिए लोगों में जागरूकता का अभाव है। जिसे सभी को अपनी दिनचर्या व आदम में लाना होगा। गोष्ठी में व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा, धर्मेंद्र बत्रा, प्रीतम गुंबर, मनोज चौहान, मनमोहन थलवाल, रविराज बंगारी, कैलाश सेमवाल, कुसुम राणा, जगदीश रतूड़ी आदि थे।