एक सप्ताह तक चलेंगें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम
रुद्रपुर। नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम पर चर्चा की गई। रविवार को नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक एक सप्ताह तक चलने वाली मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन कर रही अधिशासी अधिकारी विमल जोशी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पंच-प्रण शपथ, सेल्फी, वसुंधरा चंदन, झंडारोहण, राष्ट्रगान, हर घर तिरंगा एवं वीरों का वन्दन कार्यक्रम किए जाएंगे। बैठक में सभासदों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। यहां सभासद नरेंद्र सिंह राणा, जितेंद्र सिंह राणा, रंजीत सिंह राणा, सुखलाल सिंह, उमेश राणा सुमित राणा, पूजा जोशी, रजनी राणा आदि मौजूद थे।