चार पेटी शराब के साथ दो गिरफ्तार
पिथौरागढ़। पुलिस ने चार पेटी अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। चंडाक चौकी प्रभारी पवन जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को एक कार में चार पेटी अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने कार में सवार पीपली निवासी योगेश सिंह और वड्डा निवासी प्रतीक सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की। शराब परिवहन में इस्तेमाल कार को भी सीज कर दिया है। टीम में कांस्टेबल कुंवर पाल, अजय बोरा, मोहम्मद फईम शामिल रहे।