राइंका रतूड़ा में विधायक निधि से हुए कार्य का किया उद्घाटन

रुद्रप्रयाग। राइंका रतूड़ा में विधायक निधि से निर्मित प्रार्थना स्थल पर टाइल्स निर्माण का उद्घाटन विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक चौधरी ने कहा कि बच्चे ही हमारा भविष्य है। भविष्य निर्माण का मार्ग ही शिक्षा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी विधायक निधि की 52 प्रतिशत धनरशि शिक्षा पर ही खर्च की है। कहा कि रुद्रप्रयाग विधानसभा में हर हाईस्कूल व इण्टर कालेजों में ई-लर्निंग सिस्टम लगाया गया जिससे शिक्षकों की कमी को कफी हद तक पूरा किया गया है। कहा कि अपने पूरे कार्यकाल में ग्राम पंचायत रतूड़ा में 38 लाख की धनरशि विभिन्न विकास कार्यों के लिए दी जो पूर्ववर्ती विधायकों से कई गुना ज्यादा है। उन्होंने विद्यालय के अवशेष भाग पर टाइल्स निर्माण के लिए 2 लाख देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र त्रिपाठी ने की। इस मौके पर प्रधान रतूड़ा लीला देवी, प्रधान कलना ताजवर भण्डारी, एलएम दरमोड़ा, डीएस भण्डारी, केसी वशिष्ट, शीशपाल पंवार, डीके नेगी, डीपी पाण्डेय, विजया भट्ट, रामचन्द्र चमोला, डीएस मिंगवाल, बीरबल कोठियाल, विनीता पंवार, मयंक भट्ट, अखिलेष नेगी, सहायक जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र लाल, पीटीए अध्यक्ष धीर सिंह रौथाण, पूर्व पीटीए अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी, सुरेन्द्र प्रसाद बहुगुणा, बीरू लाल, देवचन्द्र, बलवन्त लाल, अशोक बिष्ट सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शीशपाल पंवार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *