पेयजल निगम कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी
नई टिहरी। उत्तराखंड पेयजल निगम अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति नई टिहरी शाखा के कर्मचारियों ने वेतन और पेंशन को कोषागार के माध्यम से दिये जाने की मांग को लेकर शनिवार को भी कार्य बहिष्कार जारी रखा। वेतन और पेंशन को कोषागार के माध्यम से निर्गत किये जाने की मांग को लेकर देहरादून में आमरण अनशन पर बैठे पेयजल निगम अधिकारी-कर्मचारी समन्वय समिति के प्रांतीय अध्यक्ष और महामंत्री के समर्थन में नई टिहरी में पेयजल निगम के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दफ्तर के बाहर धरना दिया। पीके कंसल की अध्यक्षता में अधिकारियों और कर्मचारियों ने बहिष्कार कर धरना दिया। उन्होंने एक सूत्रीय मांग का निस्तारण न होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने की चेतावनी दी। धरने पर बैठने वालों में हरीश कुमार, शुभम पच्छमी, नेहा रावत, मेघा नेगी, मनीष कुमाईं, स्वाति डोभाल, पुरुषोत्तम चमोली, चिंतामणी थपलियाल, गंभीर तोपवाल, अरविंद बिष्ट, शुभम डंगवाल, दीपक महर, अंकित राणा, शिवधारी देवी, फुला देवी, सिंदूरी देवी आदि उपस्थित थे।