पीएम के जन्मदिन पर डोनेशन कैंप लगाया
उत्तरकाशी। नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर आयुष्मान कार्ड बनवाने और डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। जिसमें 11 बजे तक 45 लोगों ने रक्तदान, नेत्रदान और पूर्ण शरीर दान करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष भाजपा उत्तराकाशी विजय बडोनी, डिप्टी सीएमओ डॉ.राकेश कुकरेती, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ डॉ नवीन पंचोला, डॉ. बिष्ट, संजय कंडियाल आदि मौजूद रहे।